अंबाला Railway Union और अफसरों के बीच खींचतान मारपीट तक पहुंच गई। मामला इतना बढ़ा कि सीनियर डिविजनल पर्सनल ऑफिसर (DPO) के चेंबर में ही यूनियन सदस्यों ने सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर (DCM) निशांत नारायण की पिटाई कर दी।
ट्रांसफर का विवाद बना वजह
सूत्रों के अनुसार, सीनियर DCM ने एक कमर्शियल इंस्पेक्टर का तबादला किया था। इसी को लेकर यूनियन और अफसर के बीच टकराव हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि यूनियन के कुछ पदाधिकारियों ने चेंबर में ही हाथापाई कर दी।
पिटाई के बाद Railway Union अफसर का ही ट्रांसफर
- घटना के बाद अधिकारियों ने हैरानी भरा कदम उठाते हुए सीनियर DCM निशांत नारायण का ही तबादला कर दिया।
- रेलवे प्रशासन का कहना है कि तबादला “प्रशासनिक कारणों” से किया गया है।
- लेकिन अंदरखाने में चर्चा है कि यह कदम विवाद को शांत करने के लिए उठाया गया।

लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पर नहीं लगेगा GST? जानिए आपके लिए क्या हैं इसके फायदे!
केस दर्ज, दो कर्मचारी सस्पेंड
- मारपीट के आरोपों में रेलवे ने दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
- पीड़ित अफसर निशांत नारायण ने दिल्ली के पहाड़गंज थाने में केस दर्ज कराया है।
- मामले की जांच सीनियर DPO और मौके पर मौजूद RPF अधिकारियों के बयानों के आधार पर आगे बढ़ रही है।
क्यों बढ़ा विवाद?
रेलवे यूनियन और अफसरों के बीच लंबे समय से पोस्टिंग और तबादलों को लेकर तनातनी बनी हुई थी। यूनियन का आरोप है कि अधिकारियों द्वारा मनमाने फैसले लिए जा रहे थे। वहीं अफसरों का कहना है कि यूनियन दबाव बनाकर अपनी मनपसंद पोस्टिंग कराना चाहती है।