सड़क पर बढ़ता खतरा
बलरामपुर के रामचंद्रपुर-सनवाल मुख्य मार्ग पर ग्राम चिनिया में लगभग एक माह से सड़क के बीच एक बड़ा गड्ढा बना हुआ है। यह रामचंद्रपुर सड़क हादसा का कारण बन सकता है। खासकर रात के समय वाहन चालकों के लिए यह गड्ढा दिखाई नहीं देता।
सड़क का इतिहास
यह सड़क लगभग 10 साल पहले केंद्र सरकार की एएलडब्ल्यूई योजना के तहत 48 करोड़ रुपये की लागत से बनी थी। कुछ वर्षों बाद सड़क की खराब स्थिति के कारण मरम्मत कराई गई। अब कई हिस्सों में सड़क फिर बिगड़ रही है।
प्रशासन की लापरवाही
ग्राम चिनिया की सरपंच कलावती सिंह ने लोक निर्माण विभाग को गड्ढे की जानकारी दी। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। गड्ढे के पास सुरक्षा संकेतक भी नहीं लगाए गए हैं। इसी लापरवाही के कारण रामचंद्रपुर सड़क हादसा होने की संभावना बनी हुई है।
स्थानीय लोगों की चिंता
इस मार्ग से रोज़ाना रामानुजगंज आने-जाने वाले लोग गंभीर खतरे में हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री मनोज दुबे ने गड्ढे को तुरंत भरने की मांग की है। पहले भी इस गड्ढे के कारण कई छोटी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
अधिकारी संपर्क में नहीं
हिन्दुस्थान समाचार ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन नहीं लगा। स्थानीय लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी से रामचंद्रपुर सड़क हादसा की आशंका लगातार बढ़ रही है।