लखनऊ में साफ-सफाई को लेकर औचक निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लखनऊ नगर निगम के कई वार्डों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार सहित निगम अधिकारी मौजूद रहे।
किन वार्डों का किया निरीक्षण
मंत्री ने जोन एक और दो के पाँच वार्ड—रानी लक्ष्मीबाई, गणेशगंज, लेबर कॉलोनी, गोलागंज और कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड का दौरा किया। ज्यादातर जगहों पर पहले की तुलना में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर पाई गई।
दिए गए मुख्य निर्देश
रानी लक्ष्मीबाई वार्ड में उन्होंने पार्क की साफ-सफाई और सड़क निर्माण के निर्देश दिए। खाली जमीन पर पार्किंग बनाने और निर्माण सामग्री तुरंत हटाने का आदेश दिया। गणेशगंज वार्ड में नालियों पर अतिक्रमण और बंद नालियाँ मिलीं। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि अतिक्रमण हटे और ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया जाए, तभी साफ-सफाई ठीक से हो पाएगी।
वृक्षारोपण और भविष्य की योजना
कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड में उन्होंने पार्क को व्यवस्थित करने और वृक्षारोपण का निर्देश दिया। 9 सितंबर को यहाँ वृक्षारोपण कार्यक्रम होगा, जिसमें 1000 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।
जनता को सुविधा देने पर जोर
सुरेश कुमार खन्ना ने इंजीनियरिंग गैंग को सक्रिय करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जहाँ भी निर्माण या साफ-सफाई से जुड़ी समस्या मिले, वहाँ तुरंत कार्यवाही हो। साफ-सफाई व्यवस्था को मजबूत करना ही जनता की सुविधा सुनिश्चित करेगा।