वाराणसी में घट रहा गंगा का जलस्तर
वाराणसी समेत गाजीपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर और बलिया में बाढ़ की स्थिति बनी हुई थी। रविवार को केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट में राहत के संकेत मिले। आंकड़ों के अनुसार बीते नौ घंटे में गंगा का जलस्तर धीमी गति से घट रहा है।
गाजीपुर और बलिया में सुधार
गाजीपुर में नदी का जलस्तर खतरे के निशान से केवल 0.44 मीटर नीचे है। वहीं बलिया में गंगा अभी भी खतरे के निशान से 1.7 मीटर ऊपर बह रही है। हालांकि यहां भी पानी घटने लगा है। जिला प्रशासन की राहत टीमें हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
वाराणसी के घाटों पर स्थिति
वाराणसी में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 0.70 मीटर नीचे आ गया है। घाट किनारे रहने वाले नाविकों ने राहत की सांस ली है। लेकिन दशाश्वमेध, पंचगंगा और नमो घाट पर पर्यटकों की चहल-पहल कम दिखाई दी। जलस्तर कम होने के बावजूद घाटों का वातावरण अभी सामान्य नहीं हुआ है।
राहत की उम्मीद
गंगा का जलस्तर घटने से प्रशासन और स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है। बलिया और गाजीपुर में तैनात राहत टीमों को अब कार्य में थोड़ी आसानी होगी। अगर यही रफ्तार बनी रही तो आने वाले दिनों में बाढ़ की स्थिति में और सुधार देखने को मिल सकता है।