राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी
राजस्थान में बीते दिनों से लगातार बारिश हो रही है। कई जिलों में राजस्थान में भारी बारिश से आमजन को दिक्कतें बढ़ गई हैं।
26 जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर ने मंगलवार को 26 जिलों के लिए अलर्ट घोषित किया। 5 से 7 सितंबर तक दक्षिण-पूर्वी जिलों में अतिभारी वर्षा की आशंका जताई गई है।
जयपुर में पानी भराव से परेशानियां
राजधानी जयपुर में सोमवार रात से बारिश का सिलसिला जारी है। मालवीय नगर और टोंक रोड जैसे इलाकों में पानी भर गया। निचले क्षेत्रों में घरों तक पानी पहुंचने से लोग परेशान हैं। अब तक जयपुर में औसत से 73% अधिक वर्षा दर्ज हो चुकी है।
कई जगह हादसे भी हुए
बीकानेर, सिरोही और जोधपुर में मकान ढहने से जान-माल का नुकसान हुआ। पाली जिले में नदी पार करते समय एक बुजुर्ग फंस गया, जिसे एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला। दौसा जिले में कच्चा बांध टूटने से बड़ी क्षति हुई।
प्रदेश में गिरा तापमान
लगातार हो रही राजस्थान में भारी बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज हुई। अजमेर और भीलवाड़ा सबसे ठंडे जिलों में शामिल रहे। वहीं बाड़मेर और जैसलमेर में अब भी गर्मी महसूस की गई।
अगले दिनों का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम बनने की संभावना है। इसके चलते आने वाले दिनों में भी राजस्थान में भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।