भारी बारिश से गुरुग्राम में जाम
सोमवार को मूसलाधार बारिश ने गुरुग्राम की रफ्तार थाम दी। जगह-जगह जलभराव से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हालात संभालने के लिए पांच हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए। देर रात तक पुलिस और प्रशासन की टीमें सक्रिय रहीं। यह गुरुग्राम बारिश जाम शहरवासियों के लिए बड़ी चुनौती बन गया।
प्रशासन का अलर्ट
जिला उपायुक्त अजय कुमार और पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा खुद सड़कों पर उतरे। दोनों अधिकारियों ने ट्रैफिक व्यवस्था और जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने साफ किया कि लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। कॉरपोरेट दफ्तरों से वर्क फ्रॉम होम देने और स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं कराने के निर्देश दिए गए।
पुलिस की तैनाती
लगातार जलभराव से बिगड़ते हालात पर नियंत्रण पाने के लिए हर 10 मीटर पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए। वाहनों को निकालने और जाम खोलने में पुलिस ने पूरी रात मेहनत की। ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता से कई जगहों पर यातायात सामान्य हुआ। इस गुरुग्राम बारिश जाम में पुलिस का रोल अहम रहा।
भीड़ में फंसे यात्री
सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन पर बारिश के बीच भारी भीड़ जमा हो गई। लोग एक-दूसरे से चिपककर खड़े रहे। धक्का-मुक्की से यात्रियों को दिक्कत हुई, महिलाओं को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी। मेट्रो स्टेशन पर इस तरह का नजारा शायद पहली बार देखने को मिला।
आगे की तैयारी
मौसम विभाग ने और बारिश की चेतावनी दी है। जिला प्रशासन और पुलिस दोनों ही अलर्ट मोड पर हैं। अधिकारियों का कहना है कि संयुक्त प्रयासों से हालात नियंत्रण में रखे जाएंगे। फिलहाल गुरुग्राम बारिश जाम के कारण लोगों से अपील की गई है कि जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें।