नवा रायपुर में होगा शिलान्यास
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बुधवार को स्टेट पॉवर कंपनियों के संयुक्त मुख्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे। यह कार्यक्रम नवा रायपुर के सेक्टर-24 में एनटीपीसी भवन के पास पूर्वान्ह 10.30 बजे से आयोजित होगा।
कार्यक्रम में होंगे कई जनप्रतिनिधि
शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री केदार कश्यप करेंगे। इस मौके पर मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, इन्द्र कुमार साहू, अनुज शर्मा और मोतीलाल साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
ऊर्जा क्षेत्र को मिलेगा लाभ
राजधानी रायपुर में बनने वाला यह संयुक्त मुख्यालय भवन छत्तीसगढ़ की ऊर्जा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाएगा। इसके निर्माण से स्टेट पॉवर कंपनियों के संचालन में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा।