ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि
कोलकाता, 3 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को बंगाली सिनेमा के महानायक उत्तम कुमार की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
सोशल मीडिया पर संदेश
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा – “सदाबहार महानायक, बांग्ला चलचित्र जगत के ध्रुव तारा उत्तम कुमार की जयंती पर मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।”
सदाबहार महानायक
उत्तम कुमार को बंगाली सिनेमा का ‘महनायक’ कहा जाता है। अपनी दमदार अदाकारी और व्यक्तित्व से उन्होंने दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया।
हिंदी फिल्मों में भी छोड़ी छाप
उन्होंने केवल बंगला फिल्मों में ही नहीं, बल्कि हिंदी फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया। उनकी फिल्में आज भी सिनेप्रेमियों के बीच उतनी ही लोकप्रिय हैं जितनी पहले थीं।
सिनेमा जगत का ध्रुव तारा
उत्तम कुमार की कला और योगदान ने उन्हें भारतीय सिनेमा का चमकता सितारा बना दिया। उनकी जयंती पर पूरा बंगाल और सिनेमा जगत उन्हें श्रद्धापूर्वक याद कर रहा है।