जयपुर में मंदिर चोरी का खुलासा
जयपुर, 03 सितंबर (हि.स.)। भांकरोटा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केशोपुरा स्थित गोपाल जी मंदिर से मूर्तियां और नगदी चोरी करने वाले उत्तर प्रदेश गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की मूर्तियां, छत्र और अन्य सामान बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपी और गिरोह की जानकारी
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कुंदन सिह (58), अनिल (33), रघुवीर सिह (35) और हाकिम (35) शामिल हैं। सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के निवासी हैं और कई राज्यों में संगठित चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं।
घटना का विवरण
दो सितम्बर को पंडित रामस्वरूप शर्मा ने भांकरोटा थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि मंदिर से मूर्तियां, छत्र, दानपात्र और अलमारी में रखी नगदी चोरी हो गई। चोरी 400 साल पुराने मंदिर की अलमारी से हुई थी। पुलिस ने साइबर टीम की मदद से कुछ ही घंटों में आरोपियों की पहचान की और दौसा में बयाना रोड से पकड़ लिया।
गिरोह का modus operandi
जांच में सामने आया कि आरोपी संगठित गिरोह के रूप में काम करते थे। ट्रक में साथ चलते और सुनियोजित तरीके से मंदिर और मकान में चोरी करते थे। पूछताछ में यह भी सामने आया कि ये आरोपी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अन्य इलाकों में भी चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं।