पाकिस्तान की धमाकेदार जीत
नई दिल्ली, 5 सितम्बर। शारजाह में खेले गए त्रिकोणीय टी20 सीरीज के मुकाबले में पाकिस्तान ने मेज़बान यूएई को 31 रन से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली। अब पाकिस्तान रविवार (7 सितम्बर) को अफगानिस्तान से खिताबी मुकाबला खेलेगा।
फ़ख़र ज़मान और नवाज़ की साझेदारी
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान का स्कोर 12 ओवर में 81/5 हो गया था। लेकिन इसके बाद फ़ख़र ज़मान (77 रन, 44 गेंद)* और मोहम्मद नवाज़ (37 रन)* ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर 91 रन की नाबाद साझेदारी की और पाकिस्तान को 171/5 तक पहुँचाया।
नवाज़ ने 19वें ओवर में तीन चौके और एक छक्का जड़ा, जबकि ज़मान ने 20वें ओवर में लगातार पाँच चौके ठोककर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
अबरार अहमद की घातक गेंदबाज़ी
लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई ने अच्छी शुरुआत की। लेकिन पावरप्ले के बाद अबरार अहमद (4 विकेट, 9 रन) ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए यूएई की कमर तोड़ दी।
अलिशान शरफ़ू ने 68 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, मगर बाकी बल्लेबाज़ सहयोग नहीं कर पाए। शाहीन अफरीदी ने भी एक अहम विकेट झटका और यूएई 20 ओवर में 140/7 तक ही पहुँच सकी।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड
- पाकिस्तान – 171/5 (20 ओवर) – फ़ख़र ज़मान 77*, मोहम्मद नवाज़ 37*
- यूएई – 140/7 (20 ओवर) – अलिशान शरफ़ू 68; अबरार अहमद 4-9




