काशी में मोदी सरकार के सुधारों का स्वागत
वाराणसी, 05 सितंबर। नमामि गंगे संगठन ने शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीएसटी सुधार वाराणसी के समर्थन में धन्यवाद प्रेषित किया। इस दौरान बाबा के दरबार में हर हर महादेव, भारत माता की जय और मोदी सरकार का अभिनंदन जैसे उद्घोष गूंज उठे।
आत्मनिर्भर भारत का संकल्प
कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों ने राष्ट्रध्वज के साथ रैली निकालकर आत्मनिर्भर और स्वावलंबी भारत का संकल्प लिया। लोगों ने माना कि नए कर स्लैब से मध्यम वर्ग, किसानों, युवाओं और छोटे व्यापारियों को राहत मिलेगी।
नमामि गंगे का वक्तव्य
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि जीएसटी सुधारों से भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी। यह कदम केवल कर सुधार नहीं बल्कि भारत को उच्च विकास दर वाली प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था बनाने का निर्णायक प्रयास है।
जनता का समर्थन
आयोजन में नवनीत शर्मा, अभय सिंह, सुधा मिश्रा और शशांक यादव सहित कई नागरिकों ने भाग लिया। जनता ने मोदी सरकार की इस पहल को स्वदेशी और स्वावलंबन की भावना को मजबूत करने वाला कदम बताया।