प्रधानमंत्री मोदी की बधाई
नई दिल्ली, 06 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमैका लेबर पार्टी के नेता डॉ. एंड्रयू होलनेस को संसदीय चुनाव में जीत की बधाई दी है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि जमैका लेबर पार्टी की लगातार तीसरी जीत पर उन्हें प्रसन्नता है।
भारत-जमैका संबंधों को लेकर उम्मीद
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे भारत और जमैका के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को और गहरा करने तथा सहयोग को मजबूत बनाने की उम्मीद करते हैं।
एंड्रयू होलनेस की तीसरी जीत
जमैका में हुए संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस की जमैका लेबर पार्टी (JLP) ने 34 सीटें जीतीं, जबकि विपक्षी पीपुल्स नेशनल पार्टी (PNP) के नेता मार्क गोल्डिंग की पार्टी को 29 सीटों पर सफलता मिली। यह लगातार तीसरी बार है जब होलनेस ने जीत दर्ज की है।
कड़ा मुकाबला और भविष्य की संभावनाएं
जमैका में यह चुनाव बेहद कड़े मुकाबले वाला रहा। लगातार तीसरी बार जीतने के बाद एंड्रयू होलनेस ने देश में विकास और स्थिरता की राह पर आगे बढ़ने का संकल्प जताया है। वहीं भारत की ओर से पीएम मोदी का संदेश दोनों देशों के बीच साझेदारी और राजनयिक संबंधों को नई ऊंचाई देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।