बेहतर रेलवे व्यवस्था से अभ्यर्थियों को राहत
पीईटी परीक्षा रेलवे व्यवस्था इस बार अभ्यर्थियों के लिए खास रही। 6 और 7 सितम्बर को आयोजित परीक्षा में बरेली पहुंचे हजारों परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाईं।
स्पेशल ट्रेनें और सहायता केंद्र
परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाईं। जंक्शन पर अतिरिक्त सहायता केंद्र बनाए गए, जहां छात्रों को समय पर जानकारी और मदद दी गई। उद्घोषणाओं से अभ्यर्थियों को सही प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में आसानी हुई।
खान-पान और टिकट व्यवस्था
पीईटी परीक्षा रेलवे व्यवस्था के तहत खान-पान और पानी की विशेष व्यवस्था रही। भीड़ संभालने के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए। वाणिज्य विभाग और आरपीएफ की टीम लगातार सक्रिय रही और यात्रियों को सहयोग देती रही।
परीक्षार्थियों की सराहना
अत्यधिक भीड़ के बावजूद रेलवे प्रशासन ने व्यवस्थाएं दुरुस्त रखीं। परीक्षार्थियों और उनके परिजनों ने रेलवे की इन तैयारियों की सराहना की। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक सय्यद इमरान चिश्ती ने बताया कि पीईटी परीक्षा रेलवे व्यवस्था को ध्यान में रखकर सभी जरूरी कदम उठाए गए।