मामा की मौत और भांजी घायल, FIR दर्ज
गौतम बुद्ध नगर, 9 सितंबर (हि.स.)। थाना बादलपुर क्षेत्र में बिजली के झुके हुए खंभे की वजह से हुए करंट हादसे में मामा की मौत और उनकी 11 वर्षीय भांजी के गंभीर रूप से घायल होने के मामले में बीती रात पीड़ित पक्ष ने बिजली विभाग के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई।
घटना का विवरण
थाना प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि दयाशंकर मिश्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित के अनुसार उनके मकान के पास से 11 हजार वोल्ट की तार गुजर रही थी। 11 अगस्त को उनकी मुंह बोली भांजी अदिति पांडे राखी बांधने आई थी। बिजली का झुका हुआ खंभा तार को मकान के पास लाकर करंट लगवा गया।
अदिति को बचाने के प्रयास में उनके भाई अभिषेक मिश्रा भी करंट की चपेट में आ गए। इस हादसे में अभिषेक की मृत्यु हो गई, जबकि भांजी अदिति को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका उपचार जारी है।
पुलिस कार्रवाई
पीड़ित पक्ष ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर अज्ञात बिजली अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा संदेश
थाना अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि बिजली के खंभों और तारों के पास सतर्क रहें। किसी भी झुके हुए या टूटी तार की सूचना तुरंत बिजली विभाग और पुलिस को दें, ताकि हादसे को रोका जा सके।