घर से मिला महिला का शव
उत्तर 24 परगना, 9 सितंबर (हि.स.)। जिले के गोबरडांगा साहापुर इलाके में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब घर से महिला का रक्तरंजित शव बरामद हुआ। मृत महिला की पहचान 43 वर्षीय मिठू दत्ता के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच कर रही है।
पारिवारिक स्थिति
जानकारी के अनुसार, करीब दस साल पहले मिठू दत्ता के पति लापता हो गए थे। तब से वह अपने दोनों बेटों के साथ रह रही थीं। कुछ वर्ष पूर्व उनका देवर भी पत्नी और बच्चों को छोड़कर बड़े भाई के घर आकर रहने लगा था। परिवार सामान्य रूप से रह रहा था।
घटना का खुलासा
सोमवार रात अचानक मिठू दत्ता लापता हो गईं। बेटों ने आसपास तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह घर से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने खाट के नीचे से मिठू दत्ता का रक्तरंजित शव बरामद किया। शव की स्थिति देखकर अंदेशा जताया जा रहा है कि चेहरे को बुरी तरह कुचला गया था।
पुलिस जांच
फिलहाल पुलिस मृतका के देवर और दोनों बेटों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पर स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।