इनेलो की पहल
सिरसा, 9 सितंबर (हि.स.)। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने बाढ़ प्रभावित पंजाब के इलाकों में राहत पहुंचाने के लिए बड़ी पहल की है। मंगलवार को जिलाध्यक्ष जसबीर सिंह जस्सा ने राहत सामग्री से भरे दो ट्रक रवाना किए।
राहत सामग्री की जानकारी
जस्सा ने बताया कि इन ट्रकों में खाद्य सामग्री, पीने का पानी, पशुओं की दवाएं, फीड और अन्य जरूरी सामान शामिल है। उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा के समय आमजन की मदद करना पार्टी का दायित्व है और इनेलो व उसकी छात्र इकाई आईएसओ पूरी तत्परता से इसमें जुटी है।
नेतृत्व और वितरण योजना
उन्होंने कहा कि इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला और आईएसओ के राष्ट्रीय प्रभारी अर्जुन सिंह चौटाला के नेतृत्व में यह राहत सामग्री भेजी गई है। इसे जिला फाजिल्का के 15 से 20 बाढ़ प्रभावित गांवों में वितरित किया जाएगा।
मौके पर मौजूद नेता
इस अवसर पर आईएसओ के जिला संयोजक अजय चौधरी, जिला उपाध्यक्ष गौरव गौरीवाला, पार्टी के शहरी प्रधान लवली मेहता, हरमंदर सिंह सरां, डबवाली नगर परिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, वाइस चेयरमैन अमनदीप, कुलदीप सहारण, नवीन चौटाला, अंग्रेज सिंह, सुमनदीप गोरीवाला, गुरविंद्र, जाफरपाल सरां, आदित्य और प्रवीण सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।