15 सितंबर से फिर एक्टिव होगा मानसून
मध्य प्रदेश में इस समय मानसून कमजोर पड़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, तेज बारिश का दौर थम गया है और कई जिलों में धूप खिल रही है। हालांकि, 15 सितंबर के बाद एक बार फिर स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होने की संभावना है।
आज 4 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि आज बुधवार को कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर और बालाघाट शामिल हैं। इन जिलों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। वहीं, प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
अब तक कितनी हुई बारिश
इस मानसून सीजन में मध्य प्रदेश में औसत 41.4 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। फिलहाल मानसून टर्फ सिस्टम प्रदेश के ऊपर से गुजर रहा है, लेकिन अन्य सिस्टम प्रदेश से दूर होने के कारण तेज बारिश रुक गई है।
पिछले 24 घंटे का हाल
मंगलवार को प्रदेश के 11 जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई।
- भोपाल में ढाई घंटे में डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई।
- सागर में सवा इंच और छिंदवाड़ा-मलाजखंड में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा।
- नर्मदापुरम, रायसेन, नरसिंहपुर, सतना, डिंडोरी, उमरिया और सीधी में हल्की बारिश हुई।
दूसरी ओर इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-जबलपुर में तेज धूप खिली रही।
पानी की स्थिति
कैचमेंट एरिया में बारिश के चलते भोपाल का बड़ा तालाब भर गया और मंगलवार दोपहर भदभदा डैम का एक गेट खोला गया। शाम तक 7 एमसीएफटी पानी छोड़ा जा चुका था। तेज बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव के हालात भी बने।