आमका गांव में हड़कंप
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के थाना दादरी क्षेत्र के आमका गांव से मंगलवार शाम तीन किशोर लापता हो गए। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण चौपाल पर इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे।
परिजनों की अपहरण आशंका
लापता बच्चों की उम्र 12 से 14 वर्ष के बीच बताई जा रही है। ये तीनों – अवनीश, ललन और अमरपाल के बेटे – शाम को गांव की चौपाल पर खेल रहे थे। लेकिन देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। सुराग न मिलने पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बच्चों का किसी गैंग ने अपहरण कर लिया है।
पुलिस की जांच
सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर शांत किया और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि एक किशोर ने घर का गुल्लक तोड़कर उसमें रखा पैसा साथ लिया था। इस आधार पर पुलिस को संदेह है कि तीनों बच्चे खुद ही कहीं घूमने-फिरने के लिए निकले हों।
सीसीटीवी और सर्विलांस से सुराग तलाश
फिलहाल पुलिस सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बच्चों की लोकेशन का पता लगाने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।