ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ पीड़ित
फरीदाबाद। साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने ट्रेडिंग के नाम पर हुई लाखों की ठगी का खुलासा करते हुए एक खाताधारक को गिरफ्तार किया है। मामले में पीड़ित ने शिकायत दी थी कि फेसबुक पर ब्राउज़िंग के दौरान उसे एक ट्रेडिंग विज्ञापन दिखा, जिस पर क्लिक करते ही वह एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ गया।
इस तरह हुआ फ्रॉड
ठगों ने पीड़ित से बिलिंग एक्स नामक ऐप इंस्टॉल करवाई और उसमें अकाउंट खुलवाया। इसके बाद पीड़ित ने शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर कुल 25 लाख 67 हजार रुपये विभिन्न लेन-देन से ठगों द्वारा बताए खाते में जमा कर दिए। लेकिन जब उसने पैसा निकालना चाहा तो रकम फंस गई और कोई भी निकासी संभव नहीं हो पाई।
आरोपी की गिरफ्तारी
शिकायत के आधार पर साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने जांच शुरू की और कार्रवाई करते हुए आकाश कुमार (52), निवासी चंद लोक कॉलोनी, अलीगंज, लखनऊ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपना बैंक खाता ठगों को उपलब्ध कराया था, जिसमें ठगी के लगभग दो लाख रुपये जमा हुए थे।
पुलिस रिमांड पर भेजा गया
पुलिस ने आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की जांच जारी है।
साइबर अपराध से सतर्क रहने की अपील
पुलिस ने नागरिकों को सोशल मीडिया पर मिलने वाले संदिग्ध ट्रेडिंग या निवेश विज्ञापनों से सावधान रहने और किसी भी अनजाने लिंक या ऐप को डाउनलोड न करने की अपील की है।