राजभवन में हुई विशेष मुलाकात
देहरादून। उत्तराखंड के प्रख्यात लोकगायक और पद्मश्री सम्मानित प्रीतम भरतवाण ने बुधवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमित सिंह से शिष्टाचार भेंट की।
लोक धरोहर पर चर्चा
मुलाकात के दौरान दोनों के बीच उत्तराखंड की समृद्ध लोक धरोहर और पारंपरिक गीत-संगीत पर विस्तार से चर्चा हुई। राज्यपाल ने कहा कि लोकगायक प्रीतम भरतवाण ने लोक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
नई पीढ़ी तक पहुंचाने की पहल
राज्यपाल ने इस बात पर बल दिया कि पारंपरिक गीत-संगीत को नई पीढ़ी तक पहुँचाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने भरतवाण के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनका कार्य प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को नई ऊँचाइयाँ प्रदान कर रहा है।
योगदान को मिली सराहना
राज्यपाल गुरमित सिंह ने कहा कि भरतवाण जैसे कलाकार ही समाज को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। उनके योगदान से उत्तराखंड की लोक संस्कृति और संगीत को राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय पहचान भी मिली है।