नीम कॉरिडोर की शुरुआत
गोलाघाट (असम)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व शर्मा ने बुधवार को ‘प्रधानमंत्री नीम कॉरिडोर’ के तहत पौधारोपण किया। यह कॉरिडोर गोलाघाट जिले के नुमालीगढ़ में विकसित किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री के स्वागत की अनोखी पहल
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में की गई है। 14 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी नुमालीगढ़ का दौरा करेंगे और यहां डांस आधारित बायो रिफाइनरी का उद्घाटन करेंगे। उनके स्वागत में 2.2 किलोमीटर लंबे मार्ग पर नीम के पेड़ लगाए गए हैं।
600 नीम पौधों का रोपण
इस कॉरिडोर में कुल 600 नीम पौधे लगाए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विशेष आयोजन प्रधानमंत्री के लिए एक हरित और यादगार स्वागत का प्रतीक बनेगा। उन्होंने इसे एक “विशेष व्यक्ति के लिए विशेष स्वागत” बताया।
स्थानीय विधायक की पहल
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह पहल खुमटाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मृणाल सैकिया की ओर से की गई है। उन्होंने नीम का पौधा लगाते हुए कहा कि इस परियोजना से पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए यह धरोहर साबित होगी।