रिश्वतखोरी में पटवारी गिरफ्तार
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा क्षेत्र की मझौली तहसील में लोकायुक्त टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने जमीन बंटवारे के मामले में 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी प्रवीण पटेल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
शिकायत पर कार्रवाई
ग्राम पोस्ट दर्शनी निवासी बिशाली पटेल ने लोकायुक्त एसपी अंजूलता पतले को शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया कि पैतृक जमीन के बंटवारे का आदेश तहसीलदार द्वारा पारित हो चुका है, लेकिन पटवारी प्रवीण पटेल बंटवारे को कंप्यूटर और बही पर दर्ज करने के लिए 6 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था।
जाल बिछाकर गिरफ्तारी
लोकायुक्त एसपी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी और शिकायतकर्ता की बातचीत रिकॉर्ड करवाई और तस्दीक के बाद कार्रवाई का प्लान बनाया। इसके बाद पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पीछे स्थित पटवारी ऑफिस में जैसे ही प्रवीण पटेल ने रिश्वत की राशि ली, लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया।
टीम और धाराएं
इस कार्रवाई में दल प्रभारी राहुल गजभिए, विवेचना अधिकारी उमा कुशवाहा, निरीक्षक शशिकला सहित अन्य सदस्य शामिल थे। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7, 13(1)(बी) और 13(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भ्रष्टाचार पर सख़्ती
लोकायुक्त की इस कार्रवाई से साफ है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख़्त कदम उठाए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने इस कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में ऐसे मामलों पर और तेजी से नकेल कसी जाएगी।