झज्जर में कांग्रेस ने किया क्रॉस वोटिंग पर रुख स्पष्ट करने का ऐलान
झज्जर, 12 सितंबर। उप राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हो चुका है, लेकिन चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग को लेकर सत्तापक्ष और विपक्षी गुटों में आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस मामले का निर्णय कांग्रेस नेतृत्व और इंडिया गठबंधन तय करेगा।
हुड्डा ने कहा कि क्रॉस वोटिंग को लेकर अलग-अलग नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन असल सच्चाई फिलहाल किसी के पास नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस और गठबंधन का नेतृत्व स्थिति की जांच कर उचित निर्णय करेगा।
सांसद ने इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में मानसूनी बरसात के कारण हुए जलभराव और फसल नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर ही झज्जर के उपायुक्त को फोन कर जल निकासी की व्यवस्था तुरंत करने और किसानों की समस्याएं हल करने के निर्देश दिए।
पूर्व सीएम चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार की जलभराव को लेकर तैयारियों की कमी पर भी कटाक्ष किया। हुड्डा ने कहा कि मानसून से पहले बाढ़ नियंत्रण बैठक नहीं हुई और किसान अब इसका खामियाजा भुगत रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस शासनकाल की तुलना करते हुए कहा कि पहले किसानों को अधिक मुआवजा मिलता था, जबकि वर्तमान सरकार पंजाब से भी कम मुआवजा दे रही है।
हुड्डा ने अभय चौटाला के आरोपों पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनका बयान “ऊल-जलूल” है और सच्चाई जनता को समझनी चाहिए।
इस प्रकार, कांग्रेस ने उप राष्ट्रपति चुनाव की क्रॉस वोटिंग पर नेतृत्व स्तर पर फैसला लेने की बात कही और राज्य में किसानों व ग्रामीणों की समस्याओं पर भी जोर दिया।