मीरजापुर में सोलर सिटी और वीर लोरिक की प्रतिमा पर विचार
मीरजापुर, 12 सितंबर। नगर पालिका परिषद मीरजापुर की बोर्ड बैठक शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी हाल में नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगर को सोलर सिटी बनाने पर जोर दिया गया। नपाध्यक्ष ने बताया कि पीएम सूर्यघर योजना के तहत आसान किस्तों पर सोलर पैनल लगवाने की सुविधा दी जाएगी, जिससे आमजन को बिजली बिल में राहत मिलेगी और नगर सौर ऊर्जा की दिशा में आगे बढ़ेगा।
बैठक में नगर के किसी प्रमुख चौराहे पर पहलवान वीर लोरिक की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव भी आया। इसके साथ ही सामुदायिक भवनों के बुकिंग रेट बढ़ाने पर सदस्यों ने सहमति जताई।
पालिका की दुकानों और किराया दरों पर भी चर्चा हुई। कई सदस्यों ने कहा कि दुकानदारों की स्थिति और स्थानीय मार्केट वैल्यू को देखते हुए ही किराया बढ़ाया जाए। नए दुकानों के मूल्य निर्धारण के लिए अधिकारियों को मौके का सर्वे कर अगली बैठक में प्रस्ताव रखने का निर्देश दिया गया।
प्रकाश व्यवस्था पर भी विचार किया गया। कई वार्डों में लाइटें खराब होने की शिकायत उठी। अवर अभियंता जटाशंकर पटेल के कार्यमुक्ति की मांग भी सदस्यों ने की।
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने कहा कि बैठक में जनहित और नगर विकास के मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई। बैठक में सभी वार्डों के सभासद, ईओ जी लाल, कर अधिकारी रीता रानी विक्रम, कर अधीक्षक शरदेंदु सिंह, सीएसआई मनोज सेठ, अवर अभियंता विवेक कुमार बिंद और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।