डीयू देगी श्रीलंका की पीएम डॉ. हरिनी अमरसूर्या को मानद डॉक्टरेट
नई दिल्ली, 12 सितंबर। श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूर्या को दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की जाएगी। यह जानकारी दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने दी। डॉ. अमरसूर्या ने 1991-94 में हिंदू कॉलेज से समाजशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई की थी और अब विश्वविद्यालय उनकी उपलब्धियों को सम्मानित करेगा।
कुलपति ने बताया कि यह सम्मान उन्हें आगामी भारत यात्रा के दौरान विशेष दीक्षांत समारोह में दिया जाएगा। बैठक में कॉलेजों में खाली सीटों पर ओपन मॉप-अप राउंड के तहत फिजिकल एडमिशन की अनुमति देने और ईसीए व स्पोर्ट्स कोटा के तहत 5% आरक्षण के अनुपात को स्पष्ट करने पर भी चर्चा हुई।
इसके अलावा, पीएचडी पाठ्यक्रम के लिए नए दिशा-निर्देश भी पारित किए गए हैं। अब न्यूनतम 12 से 16 क्रेडिट अनिवार्य होंगे, जिनमें शोध पद्धति, रिसर्च पब्लिकेशन एथिक्स, रिसर्च टूल्स और विषय-विशेष ऐच्छिक पाठ्यक्रम शामिल होंगे। कुलपति ने यह भी सुझाव दिया कि प्रत्येक कॉलेज में रिसर्च डिस्कशन रूम और शिक्षकों के लिए कमरों की व्यवस्था की जाए।
डॉ. हरिनी अमरसूर्या की यह उपलब्धि न केवल विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है, बल्कि यह उन पूर्व छात्रों के लिए भी प्रेरणा है जिन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त की है।