लखनऊ में दसवीं के छात्र ने किया दो बच्चों का अपहरण
लखनऊ, 13 सितंबर। राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए दो बच्चों के अपहरण का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर दिया। दोनों बच्चों को लखीमपुर खीरी से सकुशल बरामद कर लिया गया और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त अभय प्रताप सिंह ने बताया कि बीजी कॉलोनी रामलीला मैदान से अर्जुन सिंह (12) और प्रद्युम्न यादव (8) का अपहरण हुआ था। अपहरणकर्ता ने अर्जुन के पिता संजय सिंह (बाइक मैकेनिक) से 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की।
घटना के बाद पुलिस ने पांच टीमें गठित कीं और जांच शुरू की। शुक्रवार देर शाम पुलिस ने बच्चों को लखीमपुर के गोला गोकरननाथ इलाके से सकुशल बरामद कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजय शर्मा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से सीतापुर का निवासी है और वर्तमान में आलमबाग पटेलनगर में रहता है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी कक्षा दस का छात्र है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने पैसों के लालच में यह कदम उठाया।
बरामदगी के बाद दोनों बच्चों को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने पुलिस की तत्पर कार्रवाई पर आभार जताया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।