नोएडा में अवैध निर्माण मुकदमा दर्ज
गौतम बुद्ध नगर जिले के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में अवैध निर्माण मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मामला शाहपुर गोवर्धनपुर गांव की प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन से जुड़ा है। शिकायत पर पुलिस ने 28 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ खुलासा?
थाना प्रभारी भूपेंद्र बालियान ने बताया कि अवर अभियंता हरेंद्र मलिक ने शिकायत दी थी। उन्होंने कहा कि खसरा संख्या 504, 505, 504एम, 507एम, 508 और 532 प्राधिकरण की अर्जित जमीन है। इस पर कुछ लोग चोरी-छिपे अवैध निर्माण कर रहे थे।
चेतावनी के बाद भी जारी रहा अतिक्रमण
प्राधिकरण की टीम पहले ही मुनादी कर लोगों को चेतावनी दे चुकी थी। कई बार नोटिस भी भेजे गए। इसके बावजूद अवैध निर्माण रुकने का नाम नहीं ले रहा था। टीम को रोकने पर आरोपियों ने अभद्रता भी की।
28 लोगों पर मुकदमा
जांच के बाद 28 लोगों के नाम सामने आए। इनमें विजय चौहान, मोनू, पप्पू, सुभाष, नरेंद्र कुमार, सत्यप्रकाश सहित कई स्थानीय निवासी शामिल हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ अवैध निर्माण मुकदमा दर्ज किया है और अब जांच जारी है।