नाहन में विद्युत पेंशनरों की अहम बैठक
सिरमौर जिले के नाहन में शुक्रवार को विद्युत पेंशनर कल्याण संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में पेंशनर शामिल हुए और अपनी समस्याएं रखीं।
एरियर भुगतान पर असंतोष
महासचिव कमलेश पुंडीर ने बताया कि 2016 से सेवानिवृत्त हुए विद्युत बोर्ड के पेंशनरों को अब तक एरियर की पूरी राशि नहीं मिली है। सिर्फ कुछ प्रतिशत राशि दी गई है, जबकि कई पेंशनरों का निधन भी हो चुका है। इसलिए एकमुश्त भुगतान की मांग तेज हो गई है।
फेमिली पेंशनरों की समस्याएं
बैठक में फेमिली पेंशनरों को हो रही दिक्कतों का भी जिक्र किया गया। संघ का कहना है कि सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे।
बिजली मित्र योजना पर विरोध
संघ ने सरकार की “बिजली मित्र” योजना का विरोध किया। महासचिव ने कहा कि इस योजना के तहत 6 घंटे काम करने वाले युवाओं को केवल 200 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। यह न्यूनतम वेतन अधिनियम के खिलाफ है और शिक्षित युवाओं के साथ अन्याय है।
सरकार से समाधान की मांग
बैठक में अन्य पेंशनरों ने भी अपनी राय रखी। सभी ने एक सुर में कहा कि सरकार को जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करना चाहिए।