जॉर्ज एवरेस्ट पार्क विवाद पर कांग्रेस का हल्ला बोल
देहरादून में शनिवार को कांग्रेस ने प्रेसवार्ता कर कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट पार्क विवाद पर अब पार्टी सख्त रुख अपनाएगी। कांग्रेस ने रविवार को पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर सरकार का पुतला दहन करने का ऐलान किया।
जमीन लीज पर देने का आरोप
कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आरोप लगाया कि मसूरी स्थित 142 एकड़ की बेशकीमती जमीन को मात्र एक करोड़ रुपये में पंद्रह साल की लीज पर दिया गया है। यह जमीन बाबा रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण की कंपनियों को मिली है।
निविदा प्रक्रिया पर सवाल
धस्माना ने कहा कि लीज की निविदा प्रक्रिया गलत रही और तीनों कंपनियां एक ही व्यक्ति से जुड़ी हैं। इससे साफ है कि जॉर्ज एवरेस्ट पार्क विवाद में नियमों का उल्लंघन हुआ है। कांग्रेस ने इसकी जांच हाई कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग की।
आंदोलन की तैयारी
कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि यह मुद्दा जन आंदोलन का रूप लेगा। पहले चरण में प्रदर्शन होगा और फिर प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे।
हस्ताक्षर अभियान
कांग्रेस 15 सितंबर से देहरादून में वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान भी शुरू करेगी। इसे सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों तक ले जाया जाएगा। पार्टी का लक्ष्य पांच लाख हस्ताक्षर जुटाकर राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपना है।
संगठन सृजन कार्यक्रम
कांग्रेस ने संगठन सृजन कार्यक्रम की प्रगति पर भी जानकारी दी। नौ जिलों में रायशुमारी पूरी हो चुकी है और शेष चार जिलों में इसी माह तक कार्य पूरा हो जाएगा।