गाजियाबाद पुलिस मुठभेड़: चार बदमाश गिरफ्तार, दो गोली लगने से घायल
गाजियाबाद, 15 सितंबर (हि.स.)।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में रविवार की रात पुलिस और अपराधियों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ हुईं। इसमें चार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े, जिनमें से दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए।
अंकुर विहार मुठभेड़
थाना अंकुर विहार पुलिस लालबाग क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान स्कूटी पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में योगेश उर्फ काके (प्रेमनगर, दिल्ली) के पैर में गोली लगी। उसके साथी रोहन (शिव विहार, दिल्ली) को भी पकड़ लिया गया। बरामद स्कूटी चोरी की निकली, जिसका मामला थाना वेवसिटी में दर्ज है।
कविनगर मुठभेड़
इसी रात कविनगर पुलिस ने दो लुटेरों को मुठभेड़ में दबोचा। गोली लगने से समीर (कैला भट्ठा निवासी) घायल हो गया, जबकि उसका साथी दानिश उर्फ लम्बू पकड़ा गया। इनके पास से तमंचा, कारतूस, चोरी के तीन मोबाइल और सोने की चेन का टुकड़ा बरामद हुआ।
पहले भी कर चुके थे वारदात
गिरफ्तार लुटेरों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 11 सितंबर को शास्त्रीनगर निवासी अनुज गोयल की पत्नी से चैन छीनी थी। बरामद मोबाइल फोन भी उन्होंने राह चलते लोगों से छीने थे। पुलिस के अनुसार आरोपी चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने के लिए ही इलाके में आए थे।