फतेहपुर में नवविवाहिता का फांसी पर शव बरामद, सात ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप
फतेहपुर, 15 सितंबर (हि.स.)।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर के मजरा पंचमपुर में रविवार देर रात एक नवविवाहिता का फांसी पर झूलता शव मिला। मृतका के मायके वालों ने सात ससुरालीजनों पर हत्या और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
घटना का विवरण
मृतका सृष्टि उर्फ जयंती की शादी 26 जनवरी 2025 को हिन्दू रीति-रिवाज से हरिओम पांडेय से हुई थी। मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने शादी में बीस लाख रुपये ज्वैलरी, नगदी और सामान सहित दान दक्षिणा में खर्च किए। शादी के बाद, बेटी को अतिरिक्त दहेज की मांग और प्रताड़ना झेलनी पड़ी।
रविवार रात ग्राम प्रधान जयराम ने पिता को सूचना दी कि सृष्टि कमरे में फांसी पर लटकी हुई है। जब परिजन पहुंचे तो शव की पुष्टि हुई।
आरोपी ससुरालीजन
परिजन ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें मृतका के पति हरिओम पांडेय, ससुर राजेश पांडेय, सास सिद्धा, जेठ अमित पांडेय, जेठानी नंद लक्ष्मी, भांजी गोलू (गुडिया) समेत सात लोगों को आरोपी बनाया गया है।
पुलिस कार्रवाई
थानाध्यक्ष सुमित देव पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।