समाज के वंचितों की आवाज़ बने बाबू जी श्याम लाल यादव: नटवर गोयल
वाराणसी, 15 सितम्बर (हि.स.)।
उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष नटवर गोयल ने स्वर्गीय बाबू जी श्याम लाल यादव की 99वीं जयंती के पावन अवसर पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को श्रद्धापूर्वक नमन किया। नटवर गोयल ने कहा कि बाबू जी सदैव समाज के वंचित, शोषित और कमजोर वर्गों की आवाज़ बनकर खड़े रहे। उनके संघर्ष और योगदान ने सामाजिक न्याय की अलख जगाई, जो आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
जयंती समारोह और श्रद्धांजलि
वाराणसी के मैदागिन स्थित पराड़कर भवन के गर्दे सभागार में आयोजित जयंती समारोह में नटवर गोयल मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत की और स्वर्गीय बाबू जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।
नटवर गोयल ने उपस्थित गणमान्यजनों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबू जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि वाराणसी का प्रबुद्ध वर्ग बाबू जी को स्नेहपूर्वक “बाबूजी” कहता था और यही वजह है कि आज भी हर बच्चा-बच्चा उन्हें बाबूजी कहकर याद करता है।
बाबू जी का सामाजिक योगदान
नटवर गोयल ने कहा कि बाबू जी के जीवन में तमाम कठिनाइयों के बावजूद शिक्षा और रोजगार के प्रति उनका चिंतन लगातार चलता रहा। उनका लक्ष्य था कि गरीब को शिक्षा मिले और बेरोजगार को रोजगार, और इसके लिए उन्होंने जीवन भर कार्य किया। उनके संघर्ष और समाज सेवा का यह दृष्टांत आज भी प्रेरणा देता है।