शिमला की शिक्षिका सवीना जहां को मिला ‘प्रेरणा शिक्षा राष्ट्रीय सम्मान-2025’
शिमला, 15 सितंबर (हि.स.)।
हिमाचल प्रदेश की शिक्षिका सवीना जहां को दिल्ली में प्रतिष्ठित ‘प्रेरणा शिक्षा राष्ट्रीय सम्मान-2025’ से अलंकृत किया गया। यह सम्मान देश भर के शिक्षकों में से 50 सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है।
सम्मान समारोह
सम्मान समारोह हिंदी दिवस और शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। सवीना जहां को प्रशस्ति पत्र, पदक और उपहार स्वरूप पुस्तकें प्रदान की गईं। समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार अलका सिंह मुख्य अतिथि थीं, और अन्य दिग्गज साहित्यकारों ने भी इसमें शिरकत की।
शैक्षणिक योगदान
सवीना जहां हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग से इंडोनेशिया की रामायण पर पीएचडी कर रही हैं। वे पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय सुन्नी में हिंदी की प्रवक्ता भी हैं। उनके समर्पण और मार्गदर्शन ने छात्रों और शिक्षा समुदाय में खास स्थान बनाया है।
आयोजकों की टिप्पणी
प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच और साहित्य-24 के आयोजकों ने कहा कि शिक्षकों का समर्पण और ज्ञान ही समाज और राष्ट्र की असली धरोहर है। इस पुरस्कार के माध्यम से शिक्षकों के योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दी जाती है।