शिमला : परिवार पर हमले के आरोप में पड़ोसी दम्पति पर पोक्सो एक्ट में FIR
शिमला, 15 सितंबर (हि.स.)।
राजधानी शिमला के सदर थाना क्षेत्र में पड़ोसियों के बीच विवाद बढ़कर मारपीट में बदल गया। इस झगड़े में एक युवक और उसकी मां घायल हो गए। पड़ोसी दम्पति पर नाबालिग लड़की से अभद्र व्यवहार और अपशब्द कहने के आरोप भी हैं। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर मारपीट और पोक्सो एक्ट में FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना का विवरण
मामला शिमला के सब्जी मंडी क्षेत्र का है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 14 सितंबर की सुबह पड़ोस में रहने वाली दम्पति ने किसी मामूली विवाद को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। आरोप है कि दोनों जबरन घर में घुस आए और दरवाजे को जोर-जोर से पीटना शुरू किया। इस दौरान दरवाजा उसके छोटे भाई के सिर से टकराया, जिससे वह घायल हो गया।
परिवार पर हमला
शिकायत में यह भी कहा गया कि आरोपित महिला ने पीड़िता की मां के बाल खींचे और उसे मुक्के मारे, जिससे नाक पर चोट आई। इसी बीच पति ने अपशब्द कहकर पूरे परिवार का अपमान किया।
पुलिस की कार्रवाई
सदर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। FIR में धारा 332(सी), 115(2), 79 और पोक्सो एक्ट शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपी दम्पति को जल्द ही हिरासत में लिया जा सकता है।


                                    

