भिवानी, 16 सितंबर (हि.स.) – श्री नौरंग राय सिंघानिया एवं श्रीमती सरबती देवी सिंघानिया की पुण्य स्मृति में उनके परिवार द्वारा निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन 17 सितंबर बुधवार को भिवानी के श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में किया जाएगा। यह 31वां मोतियाबिंद ऑपरेशन (लेंस वाला) एवं मेडिकल कैम्प होगा। शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा।
भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि राजेश चेतन ने बताया कि सिंघानिया परिवार ने हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए सामाजिक कार्यों में योगदान दिया है। बीपीएमएस ने भी इस क्षेत्र में तुरंत सहायता देने वाले सबसे अग्रणी संगठन के रूप में अपनी पहचान बनाई है।
बीपीएमएस शिविर में दिल्ली और गुरुग्राम के वरिष्ठ चिकित्सक मरीजों की जांच करेंगे। पिछले 30वें शिविर में 190 मरीजों की जांच की गई थी। चेतन ने लोगों से अपील की कि वे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की जांच से डरें नहीं, क्योंकि समय पर पता चलने पर इसका इलाज पूरी तरह संभव है।
शिविर में जांच के बाद बीमारियों का पता चलने पर नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी कैंसर अस्पताल द्वारा कैंसर मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जाता है। अब तक बड़ी संख्या में कैंसर मरीजों का सफल इलाज हो चुका है।
बीपीएमएस हर माह के तीसरे बुधवार को श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में यह निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर आयोजित करता है। राजेश चेतन ने बताया कि इन शिविरों की सेवाओं ने लोगों का विश्वास जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और भविष्य में भी जरूरतमंदों की मदद की जाएगी।