भागलपुर, 16 सितंबर (हि.स.)। भागलपुर पुलिस ने जिले में हुई तीन बड़ी लूट की वारदातों का एक साथ खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन घटनाओं में बाईपास थाना, हबीबपुर थाना और कजरेली थाना क्षेत्र शामिल हैं।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मोहम्मद शब्बीर खान और मोहम्मद जमील आलम के रूप में की गई है। सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने मंगलवार को बाईपास थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस ने अपराधियों के पास से लूट में प्रयुक्त बाइक और लूटा गया सामान बरामद कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि बाईपास थाना क्षेत्र के सेंट टेरेसा स्कूल के पास नाथनगर निवासी पंकज कुमार से 20,000 रुपये नगद और जेवरात की लूट हुई थी। वहीं हबीबपुर थाना क्षेत्र में शाहकुंड निवासी संतोष कुमार से मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड और 5000 रुपये की लूट की गई थी। इसके अलावा कजरेली थाना क्षेत्र में अमरपुर निवासी रोशन कुमार से 40,000 रुपये नगद, मोबाइल और सोने की अंगूठी लूट ली गई थी।
सिटी एसपी ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उनके अपराधिक नेटवर्क और अन्य वारदातों में संलिप्तता की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि आगे और खुलासे की संभावना है।