भोपाल, 16 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 18 अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नई पदस्थापना की है। इसके साथ ही राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों को भी नए पद सौंपे गए हैं।
2009 बैच की IAS वंदना वैद्य को मध्य प्रदेश वित्त निगम इंदौर में प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया है। वहीं, 2008 बैच के IAS विशेष गढ़पाले को ऊर्जा विभाग में सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने सोमवार देर रात आदेश जारी किए।
प्रमुख तबादले
- गजेन्द्र सिंह नागेश (सीईओ, सिंगरौली जिला पंचायत) → सीईओ, नरसिंहपुर जिला पंचायत
- गुरु प्रसाद (एमडी, स्वान) → उप सचिव, मुख्य सचिव कार्यालय
- दिव्यांक सिंह (सीईओ, इंदौर स्मार्ट सिटी) → अपर आयुक्त, नगरीय प्रशासन भोपाल
- तपस्या परिहार (सीईओ, छतरपुर जिला पंचायत) → आयुक्त, कटनी नगर पालिका निगम
- शिशिर गेमावत (सीईओ, कटनी जिला पंचायत) → अपर आयुक्त, नगरीय प्रशासन भोपाल
इसी तरह कई जिला पंचायत सीईओ और एसडीएम स्तर के अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का तबादला
- श्रृंगार श्रीवास्तव (सीईओ, जिला पंचायत रतलाम) → अपर आयुक्त, नगर पालिक निगम इंदौर
- अनिल भाना (भू प्रबंधन अधिकारी, रतलाम) → आयुक्त, नगर पालिक निगम रतलाम
नई पदस्थापनाओं के साथ सरकार ने प्रशासनिक कामकाज को और मजबूत करने पर जोर दिया है।