पीएम मोदी ने धार से दी बड़ी सौगात
धार (मप्र), 17 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मध्यप्रदेश के धार जिले के ग्राम भैंसोला से कई ऐतिहासिक कार्यक्रमों की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया और ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान तथा ‘आदि सेवा पर्व’ की शुरुआत की।
पीएम मित्र पार्क – वस्त्र उद्योग के लिए गेम चेंजर
धार जिले में बनने वाला यह पार्क 2158 एकड़ में विकसित होगा। इसमें कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, सौर ऊर्जा संयंत्र, आधुनिक सड़कें और 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स शामिल होंगी। अब तक 23 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं और अनुमान है कि लगभग 3 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे। मोदी का यह प्रोजेक्ट किसानों और कपास उत्पादकों को सीधा लाभ देगा।
आदि सेवा पर्व और जनजातीय विकास
प्रधानमंत्री ने ‘आदि सेवा पर्व’ का शुभारंभ किया, जो जनजातीय गौरव और राष्ट्र निर्माण का प्रतीक है। इसके अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कौशल विकास, जल संरक्षण और पर्यावरण सुधार पर विशेष जोर दिया जाएगा।
महिलाओं और बच्चों के लिए नई पहल
इस मौके पर मोदी ने “एक बगिया माँ के नाम” अभियान के तहत महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य को पौधा भेंट किया। उन्होंने ‘सुमन सखी चैटबॉट’ लॉन्च किया, जिससे गर्भवती महिलाओं को समय पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा सिकल सेल स्क्रीनिंग के एक करोड़वें कार्ड का वितरण भी हुआ।
मातृ-वंदना योजना का लाभ
प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना के तहत देशभर की पात्र महिलाओं को सीधे एक क्लिक से राशि अंतरित की। सिर्फ मध्यप्रदेश में लगभग एक लाख महिलाएं इस योजना से लाभान्वित होंगी।
निष्कर्ष
पीएम मोदी का धार दौरा न सिर्फ वस्त्र उद्योग को वैश्विक पहचान दिलाने वाला है, बल्कि महिलाओं, बच्चों और जनजातीय समाज के लिए भी नई संभावनाओं का द्वार खोलता है।