आठ भारतीय निशानेबाजों ने बनाई ISSF वर्ल्ड कप फाइनल 2025 में जगह
नई दिल्ली, 17 सितंबर। भारत के आठ निशानेबाजों ने ISSF वर्ल्ड कप फाइनल 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह प्रतियोगिता 4 से 9 दिसंबर तक कतर की राजधानी दोहा में आयोजित होगी।
मनु भाकर और सुरुचि सिंह की बेहतरीन उपलब्धि
डबल ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर इस वर्ष की एकमात्र भारतीय निशानेबाज़ हैं जिन्होंने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल और महिला 25 मीटर पिस्टल में जगह बनाई। वहीं, किशोरी निशानेबाज सुरुचि सिंह ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में लगातार तीन स्वर्ण पदक जीतकर विश्व नंबर-1 रैंक हासिल की।
अन्य भारतीय क्वालीफायर्स
ईशा सिंह ने निंगबो में स्वर्ण जीतकर महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में क्वालीफाई किया। पुरुष राइफल और पिस्टल में भी भारत ने शानदार प्रदर्शन किया:
- रुद्रांक्श पाटिल – पुरुष 10 मीटर एयर राइफल (स्वर्ण, ब्यूनस आयर्स)
- अर्जुन बाबुता – पुरुष 10 मीटर एयर राइफल (रजत, लीमा)
- सिफ्त कौर समरा – महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोज़िशन (3पी)
- विजयवीर सिद्धू – पुरुष 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल
- सिमरनप्रीत कौर बरार – महिला 25 मीटर पिस्टल
भारत का प्रभावशाली प्रदर्शन
भारत ने इस साल राइफल, पिस्टल और शॉटगन इवेंट्स में कुल 22 पदक जीते – 9 स्वर्ण, 6 रजत और 7 कांस्य। समग्र तालिका में भारत दूसरे स्थान पर रहा, जिससे यह साबित हुआ कि भारत विश्व के शीर्ष शूटिंग राष्ट्रों में शामिल है।
पुरस्कार राशि और आगे की प्रतियोगिताएँ
वर्ल्ड कप फाइनल में स्वर्ण विजेताओं को €5,000, रजत को €4,000 और कांस्य को €2,000 दिए जाएंगे। इसके अलावा अक्टूबर और नवंबर में एथेंस और काहिरा में विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेने का भारतीय निशानेबाजों को मौका रहेगा।