रांची में इन्दिरा एकादशी पर श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में भव्य पूजा
रांची, 17 सितंबर। रांची स्थित श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी) मंदिर में आश्विन मास कृष्णपक्ष की इन्दिरा एकादशी के पावन अवसर पर बुधवार को भगवान वेंकटेश्वर का भव्य तिरूमंजनानुष्ठान और महाभिषेक संपन्न हुआ।
पूजा और अनुष्ठान
अनुष्ठान सुबह प्रातः ब्रहममुहूर्त 4:30 बजे से शुरू हुआ। इस दौरान विश्वरूप दर्शन (मंगला आरती), सुप्रभातम्, मंगलाशासनम् करावलंबम और वेंकटेश स्तोत्र के पाठ के बाद पंचरात्र आगम विधान से तिरूवाराधन किया गया।
भक्तों ने दूध, दही, शहद, डाभयुक्त जल और गंगाजल से महाभिषेक किया। इसके साथ ही सुगंधित चंदन और हरिद्राचूर्ण का लेपन किया गया। महाभिषेक में सहस्त्रधारा, कुंभधारा और चक्रधारा विधिवत रूप से संपन्न हुए।
भव्य श्रृंगार और बालभोग
पूजा में सभी विग्रहों का वस्त्र और आभूषणों से भव्य श्रृंगार किया गया और महाआरती संपन्न हुई। इसके बाद भगवान को फलाहारी व्यंजनों का बालभोग नैवेद्य अर्पित किया गया। दिव्य मंगलध्वनियों के बीच वेद, उपनिषद और श्लोकों से स्तुति की गई।
आयोजन में सहभागी
महाभिषेक के यजमान रमेश धरनीधरका और पत्नी शशि धरनीधरका थे। अर्चक सत्यनारायण गौतम, गोपेश आचार्य और नारायण दास ने दिनभर के अनुष्ठान को विधिवत संपन्न कराया।
उपस्थित भक्त
भक्तों में राम अवतार नरसरिया, अनूप अग्रवाल, प्रदीप नरसरिया, रंजन सिंह, गौरी शंकर साबू, सुशील गरोदिया, अशोक धनानी, जगनारायण प्रसाद, अशोक मिश्रा और भोला बरनवाल सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।