मीरजापुर में नौकरी ठगी गिरोह का पर्दाफाश
मीरजापुर, 17 सितंबर। थाना कोतवाली कटरा पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई के तहत नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 3 मोटर साइकिल, 10 मोबाइल फोन, कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए।
ठगी का तरीका
जानकारी के अनुसार गिरोह लीड विजन ट्रेडिंग इंडिया प्रा. लि. नामक फर्जी कंपनी का उपयोग कर लोगों को नौकरी का झांसा देता था। इसके बाद प्रत्येक व्यक्ति से 22,000 रुपये वसूले जाते थे। पैसा न देने पर लोगों को बंधक बनाकर मारपीट की जाती और फर्जी सौंदर्य प्रसाधन खरीदवाकर रकम वसूली जाती थी।
पुलिस कार्रवाई
मामला 16 सितंबर का है, जब कानपुर निवासी तनिष उमराव ने थाने में तहरीर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रितेश सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस और कोतवाली कटरा पुलिस की टीम ने जंगी रोड ककरहवा से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।
बरामदगी और जमानत
साथ ही फर्जी तरीके से वसूले गए लगभग 8 लाख रुपये अभियुक्तों के बैंक खातों से सीज कर दिए गए। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।