राजगढ़ में पैसों के विवाद पर मारपीट, महिला सहित तीन पर केस दर्ज
राजगढ़, 17 सितंबर। उत्तर प्रदेश के राजगढ़ जिले में उधारी और मजदूरी के पैसों को लेकर दो जगह मारपीट की घटनाएं सामने आईं। पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भंवरगंज में महिला विवाद
भंवरगंज मोहल्ला निवासी संतोषबाई (35 वर्ष) ने बताया कि उधारी के पैसे मांगने पर मोहल्ले की भारती पत्नी छोटू धोबी ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें मारपीट की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
ग्राम सिलपटी में मजदूरी विवाद
वहीं ग्राम सिलपटी निवासी कैलाश (30 वर्ष) ने बताया कि मजदूरी के पैसे मांगने को लेकर गांव के सोनू पुत्र धनसिंह और दयाराम सिलावट ने गालियां देते हुए मारपीट की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की।
पुलिस की कार्रवाई
दोनों प्रकरण में पुलिस ने धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया है और आरोपितों की पहचान कर जांच शुरू कर दी है।
चेतावनी और सुरक्षा
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि पैसों के लेन-देन या मजदूरी विवाद को आपसी बातचीत और कानूनी मार्ग से ही सुलझाएं। किसी भी तरह की हिंसा या धमकी की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।