फतेहाबाद, 9 जनवरी (हि.स.)। जिले के रतिया क्षेत्र के गांव रतनगढ़ के समीप एक कार ने सडक़ पार कर रहे सात साल के बालक को टक्कर दे मारी। हादसे में गंभीर रूप से घायल बालक को उपचार के लिए रतिया के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं गुरुवार को आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बिहार के रहने वाले जितेन्द्र कुमार ने कहा है कि वह अपने परिवार के साथ गांव रतनगढ़ स्थित ईंट भट्ठे पर काम करता है। वह अपने 7 साल के लडक़े रंजन कुमार के साथ बुढलाडा रोड पर लकड़ी चुग रहे थे। उसका लडक़ा जब बुढलाडा रोड को पार करने लगा तो इसी दौरान रतिया की तरफ से आई एक कार के चालक ने कार को लापरवाही व तेजगति से चलाया और लडक़े को सीधी टक्कर दे मारी। हादसे के बाद कार चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल रंजन को उपचार के लिए रतिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Popular Categories