रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर नई सेवा का शुभारंभ
रायपुर, 18 सितंबर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर नई रेल सेवा का शुभारंभ राजिम रेलवे स्टेशन से किया। इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल और अन्य विधायक उपस्थित रहे।
यात्रियों के लिए सुविधाजनक विकल्प
नई मेमू पैसेंजर सेवा से ग्रामीण अंचलों से राजधानी रायपुर का आवागमन अधिक सुविधाजनक होगा। यह ट्रेन विशेष रूप से विद्यार्थियों, नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग के लिए उपयोगी होगी। इसके साथ ही रायपुर से सीधे राजिम तक रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध होने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
सेवा विस्तार और ट्रेन विवरण
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि रायपुर-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन अब राजिम तक विस्तार किया गया है। 19 सितंबर 2025 से नियमित समय-सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 68766/68767 प्रतिदिन रायपुर और राजिम दोनों छोर से संचालित होगी। ट्रेन में कुल 08 कोच होंगे, जिनमें 06 सामान्य श्रेणी के डिब्बे और 02 पावरकार शामिल हैं।
स्थानीय और आर्थिक प्रभाव
इस नई सेवा से यात्रियों को सुगम, सुलभ और किफायती यात्रा का विकल्प मिलेगा। राजधानी और ग्रामीण इलाकों के बीच आवागमन आसान होने से व्यापार और शिक्षा के क्षेत्र में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा रायपुर-राजिम कनेक्टिविटी से धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक पहुंच और बढ़ेगी।