विधायक से समिति की मुलाकात
धर्मशाला, 18 सितंबर। ऑल इंडिया शहीद मेजर दुर्गा मल्ल, कैप्टन दल बहादुर थापा गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट समिति का प्रतिनिधिमंडल वीरवार सुबह धर्मशाला के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुधीर शर्मा से उनके निवास पर मिला। समिति ने विधायक को उनके निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
टूर्नामेंट का इतिहास
यह टूर्नामेंट 1989 से शर्मा परिवार के सहयोग से आयोजित हो रहा है। पहला संस्करण गोरखा युवा संगठन और जिला फुटबॉल संघ, कांगड़ा द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें सुधीर शर्मा के पिता स्वर्गीय पंडित संत राम ने विशेष सहयोग दिया था। यह परंपरा आज भी जारी है।
चर्चा और सुझाव
नवनिर्वाचित अध्यक्ष पालम जंग प्रधान की अगुवाई में समिति ने विधायक के साथ विस्तृत चर्चा की। सुझाव साझा किए गए कि किस प्रकार टूर्नामेंट को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक पहचान दिलाई जा सकती है और इसके मानकों को ऊँचा उठाया जा सकता है।
विधायक का आश्वासन
विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में कम-से-कम दो विश्व स्तरीय फुटबॉल ग्राउंड तैयार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि धर्मशाला और आस-पास का मौसम यूरोपीय देशों जैसा है, जो फुटबॉल और अन्य खेलों के लिए आदर्श है।
खेल विकास के लिए रोडमैप
सुधीर शर्मा ने यह भी कहा कि धर्मशाला को विश्व स्तरीय खेल नगरी बनाने के लिए सभी खेल संगठनों को एक छत्रछाया में लाकर साझा प्रयास करना आवश्यक है। इसके लिए शीघ्र ही एक खेल रोडमैप तैयार किया जाएगा और सभी खेल संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उनके विचार शामिल किए जाएंगे।