अमित शाह के दौरे पर प्रशांत किशोर का तंज
बिहार बदलाव यात्रा 2025 के तहत प्रशांत किशोर ने सारण के अमनौर विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार से पलायन कब रुकेगा और यहां फैक्ट्री कब लगेगी।
रोजगार और उद्योग का मुद्दा
प्रशांत किशोर ने गुजरात की फैक्ट्रियों का उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार में केवल वादों से वोट नहीं लिए जा सकते। उन्होंने मढ़ौरा की बंद चीनी मिल का जिक्र किया और कहा कि यह तभी शुरू हो सकेगी जब वोटर सही चुनाव करेंगे।
भाजपा सांसदों पर टिप्पणी
भाजपा सांसद संजय जायसवाल पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि फड़फड़ाने वालों से मत डरिए, और पटना में प्रेस कांफ्रेंस में चौथा किश्त जारी करेंगे।
बड़े ऐलान और वादे
प्रशांत किशोर ने जनसभा में कहा कि जन सुराज की व्यवस्था बनी तो दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। सरकारी विद्यालयों में सुधार तक बच्चों को निजी स्कूल में पढ़ाने की फीस सरकार उठाएगी।
बिहार में युवाओं को रोजगार
प्रशांत किशोर ने यह भी ऐलान किया कि इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी। सारण के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। 50 लाख युवाओं को राज्य में ही रोजगार मुहैया कराया जाएगा।