सिरसा, 19 सितंबर (हि.स.)।
सिरसा जिले के डबवाली शहर में पुलिस ने अवैध रूप से संचालित हो रहे नशामुक्ति केंद्र का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने 45 नशा पीड़ितों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
कैसे हुआ खुलासा?
शहर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डबवाली की कबीर बस्ती में स्थित एक किराए के मकान में एकनूर नशामुक्ति केंद्र के नाम से अवैध गतिविधियां चल रही हैं। मकान मालिक कमलकांत से हरदीप सिंह और इकबाल सिंह ने यह मकान किराए पर लेकर केंद्र खोला था।
कैसे होता था शोषण?
आरोपियों पर आरोप है कि वे हरियाणा और पंजाब से आए 40–45 नशा पीड़ित व्यक्तियों को गैरकानूनी तरीके से बंधक बनाकर रखते थे। नशा छुड़ाने के नाम पर पीड़ितों और उनके परिजनों से मोटी रकम वसूली जाती थी।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मौके पर छापा मारकर केंद्र से सभी पीड़ितों को मुक्त कराया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। फिलहाल, शहर थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पहले भी हो चुकी कार्रवाई
गौरतलब है कि डबवाली क्षेत्र में इससे पहले भी अवैध नशामुक्ति केंद्रों का खुलासा हो चुका है। थाना प्रभारी ने कहा कि बिना अनुमति नशामुक्ति केंद्र चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।