अरुणाचल प्रदेश में नई परियोजनाएँ
प्रधानमंत्री मोदी अरुणाचल त्रिपुरा दौरा आज से शुरू हुआ। ईटानगर में पीएम ने 3,700 करोड़ रुपये से अधिक की दो प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इनमें हीओ (240 मेगावाट) और तातो-I (186 मेगावाट) शामिल हैं।
तवांग में कन्वेंशन सेंटर
प्रधानमंत्री ने तवांग में आधुनिक कन्वेंशन सेंटर की नींव रखी। 9,820 फीट ऊंचाई पर बना यह सेंटर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों और सांस्कृतिक आयोजनों का हब होगा। इससे पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
बुनियादी ढांचा और कनेक्टिविटी
पीएम ने 1,290 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इनमें स्वास्थ्य सेवाएँ, अग्नि सुरक्षा, महिलाओं के लिए छात्रावास और कनेक्टिविटी सुधार जैसे कार्य शामिल हैं।
त्रिपुरा में धार्मिक विकास
अरुणाचल कार्यक्रम पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी त्रिपुरा पहुँचे। यहाँ उन्होंने माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर विकास कार्य का उद्घाटन किया। यह 51 शक्तिपीठों में से एक है और पर्यटन व रोजगार के अवसर बढ़ाएगा।