गोरखपुर, 22 सितंबर (हि.स.) – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर में नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म को लेकर अनोखा जनसंपर्क अभियान शुरू किया। उन्होंने झूलेलाल मंदिर से गोरखनाथ मंदिर मार्ग तक पदयात्रा कर व्यापारियों और ग्राहकों से मुलाकात की।
व्यापारियों से संवाद
सीएम योगी ने दुकानदारों और कारोबारियों से कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी दरों में की गई कटौती का लाभ ग्राहकों को अवश्य दिया जाए। उन्होंने दुकानों पर ‘गर्व से कहो यह स्वदेशी है’ और जीएसटी रिफॉर्म के स्टीकर खुद चस्पा किए।
दुकानदारों की प्रतिक्रिया
- स्टाइल बाजार में कपड़ों पर जीएसटी 12% से घटकर 5% हुआ।
- न्यू स्वीट्स पैलेस के दुकानदारों ने बताया कि ग्राहकों को सस्ता सामान मिलने लगा है।
- प्रेम मेडिकल्स के संचालकों ने बताया कि जीवनरक्षक दवाओं पर टैक्स जीरो हो गया है और कई दवाओं पर सिर्फ 5% जीएसटी रह गया है।
जनता का स्वागत
पदयात्रा के दौरान जगह-जगह व्यापारियों और आमजन ने पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। अभियान में भाजपा सांसद रविकिशन, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री का संदेश
सीएम योगी ने कहा –
👉 “जीएसटी दरों में कमी से ग्राहकों को सीधा लाभ मिलेगा और व्यापार भी समृद्ध होगा।”
👉 “यह सुधार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी पहल है, इसके लिए आभार व्यक्त करें।”