मुरादाबाद, 22 सितंबर (हि.स.) – उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल और संसदीय व औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने सोमवार को मुरादाबाद के दिल्ली रोड गागन तिराहे पर महाराजा अग्रसेन और महाराजा शूरसेन की भव्य प्रतिमाओं का लोकार्पण किया।
दोनों मंत्रियों ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा हमेशा महापुरुषों का सम्मान करती आई है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि महापुरुषों के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।
प्रतिमाओं की स्थापना का महत्व
मुरादाबाद नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि वैश्य और सैनी समाज की ओर से लंबे समय से यह मांग की जा रही थी। नगर निगम की हाल ही में संपन्न बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को पार्षदों की सहमति मिली और इसे कार्यान्वित किया गया।
मौके पर उपस्थित लोग
इस अवसर पर नगर विधानसभा से भाजपा विधायक रितेश गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल, उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता, पूर्व सांसद वीर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश पाल, महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
प्रतिमाओं के लोकार्पण से न केवल महापुरुषों के प्रति सम्मान का संदेश गया, बल्कि स्थानीय नागरिकों और समाज के लिए प्रेरणा का भी अवसर प्रदान हुआ।